अब तो दीदार दिखा दे मैं तेरा हो चुका हूं

 अब तो दीदार दिखा दे,
 मैं तेरा हो चुका हूं।
तेरे इश्क में प्यारे,
बदनाम हो चुका हूं।

नाम लिया जब तेरा,
दुनिया सु मुखड़ा फेरा‌।
मैंने हरदम तुझको हेरा,
हैरान हो चुका हूं।

अब तो दीदार दिखा दे,
मैं तेरा हो चुका हूं।


मैंने पहना फकीरी बाना,
मुझे दूनिया देती ताना।
ताने से क्या शर्माना,
दिवाना हो चुका हूं।

अब तो दीदार दिखा दे,
मैं तेरा हो चुका हूं।


मोहे तेरी याद सतावे,
 दिन रात निंद नहीं आवे।
अन जल कछू नी भावे,
 बीमार हो चुका हूं।

अब तो दीदार दिखा दे,
मैं तेरा हो चुका हूं।


आया हूं तेरे दर पे,
जाऊंगा दीदार करके।
अचलुराम हटेगा मरके 
परेशान हो चुका हूं।

अब तो दीदार दिखा दे,
मैं तेरा हो चुका हूं।



Comments

Popular posts from this blog

वायक आया गुरुदेव रा रूपा जमले पधारों/ लिरिक्स भजन

साधु भाई सतगुरु साक भरेलो

गोविन्द रा गुण गाय बन्दा उमर जावे