गौरी के नंदा गजानन भजन

 गौरी के नंदा गजानन ।

विघ्न हरो महाराज गजानन गौरी के नंदा ।


पिता तुम्हारे हैं शिव शंकर मस्तक पर चंदा ।

माता तुम्हारी पार्वती मां सारे जगत वंदा ॥


मुषक वाहन सुंड सुंडाला फरसा हाथ लेता ।

गले वैजन्ती माल विराजे चढ़े पुष्प गंधा ॥



जो नर तुमको नहीं मनाता उसका भाग्य मंदा ।

जो नर तेरी करें सेवना चले विफल धंधा ॥


विघ्न हरण मंगल करण विधा वर देता ।

कहता कालुराम भजन से कटे पाप फंदा ॥

Comments

Popular posts from this blog

वायक आया गुरुदेव रा रूपा जमले पधारों/ लिरिक्स भजन

साधु भाई सतगुरु साक भरेलो

गोविन्द रा गुण गाय बन्दा उमर जावे