महाराज गजानन आवो / गणपति भजन
महाराज गजानन आवो मारी सभा में रंग बरसावो ।
रणक भवन से आवो विनायक संग में रिद्धि सिद्धि लावो ।
उच्चे आसन आप विराजो दुनिया ने दर्शन देवों ।
पार्वती के लाल गजानन शिवजी के मन भावों ।
कंकु केसर री घार गलावो रिम झिम पांव रखावो ।
रामजी आवो देवा लक्ष्मण आवो संग में सीता सती लावो ।
ब्रह्मा जी आवो विष्णु पधारो संग में सरस्वती लावो ।
तानसेन देवा तेरो गुण प्रभु गावे बेड़ा पार लगावो ।
Comments
Post a Comment